जोधपुर : अंजान शख्स को लिफ्ट के साथ बाइक चलाने को दी,बदमाश बाइक लेकर भागा
जोधपुर(डीडीन्यूज), अंजान शख्स को लिफ्ट के साथ बाइक चलाने को दी,बदमाश बाइक लेकर भागा। शहर के निकट करवड़ में उजलिया के रहने वाले एक युवक के साथ अजीब वाक्या हो गया। उससे रास्ते में किसी ने लिफ्ट मांगी। उसने दरिया दिली दिखाई और अंजान शख्स को बाइक चलाने को दी और खुद पीछे बैठ गया। रास्ते में पानी भरा होने पर वह उतरा तब अंजान शख्स उसकी बाइक लेकर भाग गया। घटना 27 जून की है और महामंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज हुआ है। फिलहाल बाइक और बदमाश दोनों का पता नहीं चला है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
जोधपुर : बाइक छोड़कर लघुशंका कर रहा था बोलेरो ने कुचला
करवड़ के उजलिया निवासी रतनाराम पुत्र बाबूराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 27 जून को बाइक लेकर शहर से महामंदिर की तरफ निकल रहा था। तब रास्ते एक अंजान शख्स ने उससे लिफ्ट मांगी थी। इस पर रतनाराम ने उसे बाइक चलाने को दी और खुद पीछे बैठ गया। यह लोग जब बाइक लेकर खेत सिंह बंगला के पास पहुंचे तब वहां पानी भरा होने से रतनाराम नीचे उतर गया। अंजान आगे जाकर उसकी बाइक को तेजी से भगा ले गया। वह चिल्लाता रहा,मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की। रतनाराम की तरफ से महामंदिर थाने में इस बाबत रिपोर्ट दी गई है। बदमाश की पहचान कर बाइक का पता लगाया जा रहा है।