जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन आवागमन में दो दिन रद्द रहेगी
- जोधपुर से 28 व 29 और गांधीधाम से 29 व 30 मई को रहेगी रद्द
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन आवागमन में दो दिन रद्द रहेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा समाख्याली-गांधीधाम रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने की वजह से जोधपुर- गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन दो दिनों के लिए रद्द रहेगी।
बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एसी साप्ताहिक ट्रेन बुधवार से
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पश्चिमी रेलवे द्वारा उक्त रेलखंड के भीमासर रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कार्यवश ट्रेन 22483/22484,जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर सुपरफास्ट जोधपुर से 28 व 29 तथा गांधीधाम से जोधपुर स्टेशनों के बीच 29 व 30 मई को रद्द रहेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति का उचित माध्यम से पता कर लेने का आग्रह किया है।