जोधपुर: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.70 लाख की ठगी
- पहले भी दर्ज हो रखा है एक मामला
- आरोपी कंपनी बंद कर भाग चुके
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 2.70 लाख की ठगी। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक युवक से 2.70 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई। जिस कंपनी में रुपए लगाए उसके कर्मचारी अब कंपनी कार्यालय बंद कर चले गए। इस कंपनी के खिलाफ कुछ दिन पहले भी रातानाडा थाने में लाखों की ठगी का प्रकरण दर्ज हुआ था। कोर्ट से मिले इस्तगासे पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – जोधपुर: गुरू पूर्णिमा पर भाजपा नेताओं नें संतो से लिया आर्शीवाद
महिला बाग स्कूल के सामने दो कोठों के बीच रहने वाले प्रिंस जोशी पुत्र नंदकिशोर जोशी ने अब प्रकरण दर्ज कराया है। उसका कहना है कि नेहरू कॉलोनी बाड़मेर निवासी ओमप्रकाश,पीलीबंगा हनुमानगढ़ निवासी वकील सिंह,उत्तरप्रदेश के बैरोना निवासी जावेद अंसारी,चूरू के काकलासर निवासी बजरंगलाल अग्रवाल,उत्तराखंड देहरादून के मोहित सैनी आदि ने मिलकर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उससे 2.70 लाख रुपयों की ठगी कर ली।
यह रुपए उसके द्वारा गत साल फरवरी में इंवेस्ट कराए गए थे। इन लोगों ने एक कम्पनी ट्रेड इलेवन फायर डॉट कॉम के बारे में बताया गया जिसका सेमिनार नवम्बर 2023 एवं 11 फरवरी 2024 को मेडिकल चौराहा स्थित एक होटल में किया गया था। कम्पनी सदस्य बनाकर रुपये नियोजित करवाती थी। रुपए कम्पनी द्वारा शेयर्स मार्केट में नियोजित करवाकर बड़ा मुनाफा दिलवाया करती थी।
उसे कहा गया कि एक वर्ष में रुपए दुगुना कर लौटाए जाएंगे। कम्पनी का एक सॉफ्टवेयर तथा वेबसाइट भी बनाई गई थी। पीडि़त प्रिंस जोशी की तरफ से यह रुपए रातानाडा स्थित कंपनी कार्यालय पर अदा किए गए थे।