लंगड़ी फाइनल मुकाबले में पुरुष, महिला वर्ग में जोधपुर प्रथम

जोधपुर, राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष व महिला लंगड़ी खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच संपन्न हुए, जिसमें जोधपुर टीम दोनों ही वर्गों में प्रथम रही, द्वितीय स्थान पर बाड़मेर की टीम रही तथा तीसरा स्थान जैसलमेर को मिला। राजस्थान लंगडी खेल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रथम राज्य स्तरीय सीनियर (पुरुष-महिला) एवं प्रथम राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक-बालिका) लंगडी गेम के फाइनल मुकाबले आज संपन्न हुए।

लंगड़ी फाइनल मुकाबले में पुरुष, महिला वर्ग में जोधपुर प्रथम

फाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग में जोधपुर प्रथम, बाड़मेर द्वितीय एवं जैसलमेर तृतीय रही। महिला वर्ग में जोधपुर प्रथम, बाड़मेर द्वितीय एवं जैसलमेर तृतीय। सब जूनियर बालक वर्ग में जोधपुर प्रथम, बाड़मेर द्वितीय एवं जालौर तृतीय, बालिका सब जूनियर वर्ग में जोधपुर प्रथम, जैसलमेर द्वितीय एवं बाड़मेर तृतीय रही। पुरस्कार वितरण समारोह विशन सिंह प्रजापति समाज सेवी के मुख्य आतिथ्य एवं सीयाराम चौधरी निदेशक आदर्श बाल शिक्षण संस्थान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान रहे प्रतियोगियों को मेडल एवं ट्रॉफी से नवाजा गया। सभी टीम प्रभारियों एवं जिला प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews