मेगा कोविड वैक्सीनेशन में जोधपुर राज्य स्तर पर प्रथम

  • 33,539 लोगों का वैक्सीनेशन
  • बढ़ते संक्रमण केस देख वैक्सीनेशन की तरफ बढ़ा लोगों का झुकाव
  • फ्री बूस्टर के अब बचे हैं 73 दिन जल्दी अपनी बकाया डोज लगवाएं

जोधपुर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ ही जोधपुर जिले में 16 जुलाई को मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान का संचालन किया गया। प्रदेश भर में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक 33,539 लोगों का वैक्सीनेशन कर जोधपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के चलते लोगो का वैक्सीनेशन की ओर रुझान बढ़ता नजर आ रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु समस्त पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब तक कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का डोर टू डोर अभियान के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 18 से अधिक आयु वाले सभी लाभार्थियों को बूस्टर डोज निःशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वंचित लाभार्थियों को अपना सम्पूर्ण वैक्सीनेशन करवाने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फ्री बूस्टर डोज लगवाने के लिए अब 73 दिन शेष रहे अतिशीघ्र अपना सम्पूर्ण वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।

मेगा वैक्सीनेशन में 33,539 लोगों को लगाई वैक्सीन

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में तीन चरणों में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान 16 जुलाई, 20 जुलाई एवं 27 जुलाई 2022 को आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसके प्रथम चरण 16 जुलाई को जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों पर सेशन आयोजित किए गए। जिन पर कुल 33,539 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें से 1733 को प्रथम डोज,5432 को द्वितीय डोज व 26,371 को बूस्टर डोज लगवाई गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews