जोधपुर: पुलिस नाकाबंदी तोड़कर अवैध बजरी से भरे डंपर भगाए पीछा कर पकड़ा
- दो डंपर और एक जेसीबी जब्त
- तीन गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पुलिस नाकाबंदी तोड़कर अवैध बजरी से भरे डंपर भगाए पीछा कर पकड़ा।कमिश्ररेट की विवेक विहार पुलिस ने मोगड़ा घुमटी के पास में नाकाबंदी की। पुलिस की नाकाबंदी को देख कर पाली से जोधपुर की तरफ आ रहे बजरी से भरे दो अवैध डंपर नाकाबंदी तोडक़र भाग गए। पीछा कर पुलिस ने दोनों डंपरों को जब्त कर चालकों को गिरफ्तार किया, साथ ही एक जेसीबी का चालक भी पकड़ा गया। पुलिस ने माइनिंग एक्ट में दो प्रकरण दर्ज किए है। थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस की तरफ से मोगड़ा घुमटी के पास में नाकाबंदी की गई थी। तब पाली से जोधपुर की तरफ आ रहे दो डंपरों को रुकने का इशारा किए जाने पर उन्होंने नाकाबंदी को तोडक़र भागने का प्रयास किया,मगर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
जोधपुर: चोर दिनदहाड़े सूने मकान से आभूषण और नगदी ले गए
पुलिस दो डंपर चालक केके कॉलोनी बासनी प्रथम फेज निवासी आकाश गुर्जर पुत्र मदनलाल और सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी निवासी मुकेश पुत्र भागीरथ भाट को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य जेसीबी चालक चेराई ओसियां निवासी मगनाराम पुत्र बाबूलाल को जेसीबी सहित पकडृा गया।