जोधपुर मण्डल का पहला मिशन रेल कर्मयोगी शिविर शनिवार से

भगत की कोठी डीजल शेड के ट्रेनिंग सेंटर पर होगा प्रारम्भ

जोधपुर,सरकारी कर्मचारियों की कार्य दक्षता में और अधिक वृद्धि करने के केंद्र सरकार के महत्ती उद्धेश्य से शुरू किए गए मिशन कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल का पहला मिशन रेल कर्मयोगी शिविर शनिवार से यहां भगत की कोठी डीजल शेड के ट्रेनिंग सेंटर पर प्रारम्भ होगा।

दो दिवसीय मिशन रेल कर्मयोगी शिविर का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय शनिवार सुबह करेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में अनुदेशक विशेषकर वाणिज्य शाखा के कर्मचारियों को कार्य दक्षता में वृद्धि,अपनी जिम्मेदारी को अधिक प्रभावी ढंग से निर्वहन करने का गहन प्रशिक्षण देंगे। इसके प्रथम चरण में तीन बैच बनाए गए हैं और प्रत्येक बैच में वाणिज्य विभाग के 18 -18 कर्मचारी शामिल होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews