जोधपुर मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिलेगी 10 कार्य दक्षता शील्डें
- 69 वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह बुधवार को जयपुर में
- महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत होंगे जोधपुर मंडल के 16 अधिकारी व कर्मचारी
- बेस्ट टिकट चेकिंग का व्यक्तिगत कप भी जोधपुर को
जोधपुर(डीडीन्यूज)। जोधपुर मंडल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिलेगी 10 कार्य दक्षता शील्डें। उत्तर पश्चिम रेलवे के गुरुवार को जयपुर में मनाए जाने वाले 69 वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जोधपुर मंडल के 16 कर्मचारियों और अधिकारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – श्रीसिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व
इसके साथ ही वर्ष 2024 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जोधपुर मंडल को कुल 10 कार्य दक्षता शील्डें प्रदान की जाएगी। मंडल ने विशेषकर लेखा,वाणिज्य, ट्रैक,आरओबी/आरयूबी और सुरक्षा कार्य,संरक्षा,कार्य प्रबंधन,सर्वश्रेष्ठ शेड व सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो इत्यादि क्षेत्रों में जोन स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शील्डें अपने नाम की है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को जयपुर के रेलवे अधिकारी क्लब(उत्सव) में होने वाले विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडल को विभिन्न क्षेत्रों में कार्य दक्षता की दस शील्ड मिलना अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य दक्षता व टीम वर्क की भावना को दर्शाता है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जोधपुर मंडल को लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड,वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड,सर्वश्रेष्ठ शेड शील्ड(भगत की कोठी शेड),ट्रैक,आरओबी/आरयूबी, और सुरक्षा कार्य शील्ड,कार्य प्रबंधन शील्ड,मैकेनिकल(कैरेज एंड वैगन) शील्ड(द्वितीय छह माह),सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला (जोधपुर वर्कशॉप) शील्ड(द्वितीय छह माह),सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो शील्ड,सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा शील्ड(द्वितीय छह माह) तथा संरक्षा शील्ड प्रदान करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही टिकट चेकिंग से सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने पर जोधपुर मंडल के चल टिकट निरीक्षक पूराराम को टिकट चेकिंग अर्निंग कप प्रदान किया जाएगा।
इन रेलकर्मियों मिलेगा महाप्रबंधक स्तर पर व्यक्तिगत पुरस्कार
अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड ट्रेक मेंटेनर मन्नाराम, डेगाना तकनीशियन (वेल्डर) कानाराम,प्रकाशचंद्र गुर्जर, सुजानगढ़ वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(रेल पथ) कुलदीप चौधरी,जोधपुर के मंडल अभियंता (सेंट्रल) विक्रम सिंह बडगुजर, जोधपुर मुख्य टिकट निरीक्षक जगदीश प्रसाद पाल,बाड़मेर विद्युत तकनीशियन(बिजली) मूलसिंह व जोधपुर लोको पायलेट (सवारी) पवन कुमार गोयल को महाप्रबंधक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार भगत की कोठी डीजल शेड वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (डीजल) पंकज शर्मा,डेमू शेड मेड़ता के तकनीशियन(बहुकौशल) धारासिंह नेतवाल,बाड़मेर तकनीशियन (फीटर) भैराराम, जोधपुर कैरिज कारखाना के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(सवारी व माल) श्रवण कुमार सारण व डेमू शेड मेड़ता के सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता दिव्यांशु जैन को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से महाप्रबंधक सम्मानित करेंगे।
महाप्रबंधक स्तर पर विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार पाने वालों में जोधपुर के मुख्य कल्याण व कार्मिक निरीक्षक सुनील टाक, समदड़ी स्टेशन अधीक्षक(यूनिफाइड कैडर) मनोज कुमार शर्मा व जोधपुर के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(संकेत) जगदीश प्रसाद गौड़ भी शामिल हैं।