जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जोधपुर वासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं दी हैं।

जिला कलेक्टर ने सभी जोधपुर वासियों को होली, धुलण्डी और शब्बे बारात की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशियों के इन त्योहारों पर वे सभी से अपेक्षा करते हैं कि वह आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ इन पर्वों को मनाएंगे। उन्होंने सभी जोधपुर वासियों से त्योहारों के दौरान कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर की पालना करने का आवाहन किया। साथ ही उन्होंने त्योहारों की खुशियों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी से कोविड टीकाकरण का भी अनुरोध किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews