जोधपुर: सूने मकान से नगदी और जेवरात चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सूने मकान से नगदी और जेवरात चोरी।शहर के रमजान का हत्था बनाड़ क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोर घर से तीन तोला सोना, डेढ़ लाख की नगदी के साथ रुपए से भरे कुछ लिफाफे ले गए। इस बारे में घर मालिक की तरफ से बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी गई।

जोधपुर: ट्रेक्टर चालक ने पैदल राहगीर को मारी टक्कर,मौत

बनाड़ पुलिस ने बताया कि करणी साफा के पीछे रमजान का हत्था बनाड़ निवासी ललिता पत्नी प्रकाश चंद्र आचार्य ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका घर 23 से 29 जुलाई के बीच सूना था। परिवार के लोग बाहर थे। 30 को वह लौटी तो ताले टूटे मिले। चोरों ने घर की अलमारी और बक्सों से डेढ़ लाख की नगदी,तीन तोला यानी तीस ग्राम सोने के आभूषण,बच्चों का गुल्लक और कुछ रुपए बंद लिफाफे चोरी कर ले गए। मामले में अब एएसआई बींजाराम की तरफ से जांच की जा रही है।