जोधपुर : हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज
- समझौता भी कर लिया
जोधपुर(डीडीन्यूज),हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज।नेशनल हाईवे 125 जसनाथ नगर में टोल प्लाजा मैनेजर और उसके स्टाफ को टोल नहीं चुकाने की बात को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने टोल मैनेजर और स्टाफ को उसके कार्यालय में जान के लिए धमकाया। आरोपियों में राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल बताया जाता है। हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद परिवादी ने आपसी समझौते की बात की। मगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच भी आरंभ की है।
झंवर पुलिस ने बताया कि मूलत: पलवल हरियाणा हाल एनएच 125- जसनाथ नगर स्थित टोल प्लाजा के असिसटेंट मैनेजर रविंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि मेहबूब खां,मंगल खां, शेरू खां,जाकू खां आदि अपनी गाड़ी लेकर टोल प्लाजा पर आए और बिना टोल दिए गाड़ी को ले जाने की जिद् करने लगे। रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों ने कार्यालय में आकर जान की धमकी और फिर वहां से गाडिय़ों को निकालने के लिए कहा। मामले में झंवर पुलिस ने जांच आरंभ की है।
थानाधिकारी बंशीलाल ने बताया कि इनके बीच समझौता हो गया है। मेहबूब खां राजीव गाधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यह लोग चाहते है कि उनकी गाडिय़ां बिना टोल दिए वहां से निकाली जाएं।