Doordrishti News Logo

जोधपुर: सालों ने बहनोई और उसके चचेरे भाई पर किया चाकू से हमला

  • पारिवारिक विवाद
  • एक की हालत गंभीर,दूसरा सामान्य
  • आरोपियों की तलाश जारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सालों ने बहनोई और उसके चचेरे भाई पर किया चाकू से हमला। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र सेक्टर 14 में गुरुवार की रात में एक ज्यूस की दुकान के पास में दो सालों ने मिलकर अपने बहनोई और उसके चचेरे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बनी है,जबकि दूसरा सामान्य बताया जाता है। उनका अस्पताल में उपचार जारी है।

इधर घटना के बाद आरोपी साले मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस रात भर छापेमारी करती रही। हमले का कारण आरंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद बताया जाता है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्चरचंद पारिक ने बताया कि रात में सुूचना मिली कि सेक्टर 14 के पास में चाकूबाजी हुई है।

जोधपुर: विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

पुलिस तत्काल वहां पहूंची। जहां पर दो घायलों नुमान और रफीक को जनसहयोग से अस्पताल भिजवाया गया। थानाधिकारी पारिक के अनुसार नुमान और उसके दो सालों फिरोज एवं समीर के साथ एक अन्य व्यक्ति ने यह हमला किया था। इनकी तलाश की जा रही है। आरंभिक पड़ताल में इनके बीच में कोई पारिवारिक विवद सामने आ रहा है। फिलहाल इस बारे में पूर्ण पता लगाया जा रहा है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं। नुमान की हालत गंभीर बनी है। चाकू के गहरे घाव लगे हैं।

Related posts: