जोधपुर बालक वर्ग की टीम फाइनल में

जिला सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर बालक वर्ग की टीम फाइनल में। नागौर में चल रही 38वीं सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर जिले की बालक वर्ग की सॉफ्टबॉल टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है।

सॉफ्टबॉल जिला संघ के अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम ने सेमीफाइनल में अजमेर टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-3 होम से हराया। इस पहल सीकर को एकतरफा मैच में 10-0 होम से हराया और क्वाटर फाइनल में हनुमानगढ़ टीम को 2-1 होम से हराया।

जोधपुर जिले की सबजूनियर सॉफ्टबॉल टीम नागौर रवाना

जोधपुर जिला सॉफ्टबॉल संघ के मुख्य प्रशिक्षक रोहितास शर्मा, सचिव यामिनी शर्मा,उपाध्यक्ष प्रशांत मिश्र व जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने टीम को जीत की बधाई दी। फाइनल में जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। सॉफ्टबॉल टीम के कोच मुकेश परिहार,कुन्दन सिंह,कैलाश गहलोत और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रगति गोयल व टीम मैनेजर अरुण गर्ग का इन जीत में सराहनीय योगदान रहा।