जोधपुर : बाइक छोड़कर लघुशंका कर रहा था बोलेरो ने कुचला

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाइक छोड़कर लघुशंका कर रहा था बोलेरो ने कुचला। शहर के निकट करवड़ क्षेत्र में एक युवक को बोलेरो के चालक ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। वह अपनी बाइक से उतर कर पास में ही एक जगह लघुशंका कर रहा था। मृतक के चाचा ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

जोधपुर : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

करवड़ पुलिस ने बताया कि माणकलाव निवासी पप्पूराम पुत्र नेनाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भतीजा मुकेश जाट अपनी बाइक लेकर करवड़ की तरफ आ रहा था। तब बीच रास्ते वह लघुशंका के लिए रुका और किसी बोलेरो के चालक ने उसे कुचल दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलेरो नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है।