जोधपुर, पश्चिमी राजस्थान का मेडिकल हब बन चुके जोधपुर में कैंसर रोग से पीड़ित अनेक मरीज़ आते हैं जिनमें अधिकांश ग्रामीण परिवेश के लोग होते हैं। कैंसर के लम्बे इलाज एवं कीमो थेरेपी आदि के दौरान कई बार एक ही मरीज़ को कई बार प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है। शहर में अनजान होने की वजह से अधिकांश बार वह डोनर की व्यवस्था करने में अक्षम होते हैं।

कैंसर मरीज़ों लिए राहत

जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के संस्थापक विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इन मरीज़ों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे एवं इनके लिए बिना परेशानी प्लेटलेट डोनर की व्यवस्था होती रहे इसकी ज़िम्मेदारी पिछले एक दशक से अधिक समय से जेबीडी समूह कर्मठता से निभा रहा है। ऐसे ही सोनी सेवा अस्पताल में भर्ती लोहावट से आए मरीज़ लालाराम के लिए निरंतर प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ने पर एक के बाद एक जेबीडी से जुड़े रक्तदाताओं ललित शर्मा एवं किशन पूनिया ने आपात काल में रोटरी ब्लड बैंक पहुँच कर प्लेटलेट्स डोनेट किए, हौसला अफजाई हेतु समूह के नरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं सुमित माहेश्वरी मौजूद थे।

ये भी पढें – आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews