जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 को जोधपुर व 22 को भोपाल से रद्द
- जयपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य
- 21 को जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस का संचालन फुलेरा तक
- रणथंबोर सुपरफास्ट इंदौर से 3.30 घंटे विलंब से होगी रवाना
जोधपुर,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 21 को जोधपुर व 22 को भोपाल से रद्द। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्यों के चलते जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 21 और भोपाल से 22 अप्रेल को रद्द रहेगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तथा कुछ आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें – भवन पर पत्थर की पट्टियां चढ़ाते क्रेन की चेन टूटी,श्रमिक की मौत
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा गांधी नगर-जयपुर-कनकपुरा रेल मार्ग पर ऑटोमेटिंग ब्लॉक सिग्नलिंग के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करवाए जाने से जोधपुर मंडल से आवागमन करने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। उन्होंने बताया कि इसके कारण ट्रेन 14813/14814, जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जोधपुर से 21 व भोपाल से 22 जुलाई को पूरी तरह से रद्द रहेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 19719/19720, जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस जयपुर से 22 और सूरतगढ़ से 21 जुलाई को रद्द रहेगी। तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 14661/14662, बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 21 जुलाई को बाड़मेर व 20 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह आवागमन में परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी व रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें – लैब कार्मिक का रात को अपहरण, बंधक बनाकर पीटा 18 हजार लूटे
लीलण एक्सप्रेस आंशिक रद्द,फुलेरा तक ही चलेगी
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 12467/12468,जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 21 जुलाई को आवगमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन फुलेरा तक ही आएगी और वहीं से जैसलमेर जाएगी।
रणथंबोर सुपरफास्ट 21 को रीशेड्यूल रहेगी
ट्रेन 12465,इंदौर-भगत की कोठी सुपरफास्ट 21 जुलाई को इंदौर से अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।