शुक्रवार को बालोतरा-बाडमेर- बालोतरा के मध्य रद्द रहेगी

जोधपुर, रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल पर जोधपुर-बाडमेर रेलखण्ड पर गोल-भीमरलाई स्टेशनों के मध्य रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण शुक्रवार को 08.30 से 15.30 बजे तक 07 घण्टे का ट्रेफिक ब्लाॅक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लाॅक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार आरयूबी निर्माण कार्य के कारण ये रेलसेवायें आंशिक रद्द रहेगी

1-गाडी संख्या 04843, जोधपुर- बाडमेर स्पेशल रेलसेवा शुक्रवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बालोतरा स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात यह रेलसेवा बालोतरा-बाड़मेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2- गाडी संख्या 04844,बाडमेर- जोधपुर स्पेशल रेलसेवा शुक्रवार को बाड़मेर के स्थान पर बालोतरा से प्रस्थान करेगी। अर्थात यह रेलसेवा बाडमेर-बालोतरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

ये भी पढ़े :- मरीजों की जांच कर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया