जोधपुर, ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माता के निधन पर उनके निवास पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। जोधपुर ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रवक्ता आसिफ अंसारी ने बताया की ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने सिराज चौहान की अगुवाही मे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की माताजी के निधन पर शेखावत के निवास पर जाकर जाकर उनकी माताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रदांजलि दी एवं गजेंद्र सिंह को शोक संवेदना व्यक्त की व परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान किया। प्रतिनिधिमंडल में निजामुद्दीन अब्बासी, उमराव खान, मोहम्मद आरिफ, विनोद शर्मा, शहजाद अली, ताज मोहम्मद, रामसिंह, सिराज भाई, अबुबकर, हारून खान, रणजीत सिंह, तेजू भाई, आदि सम्मिलित हुए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews