जोधपुर: रेल से कटा अज्ञात युवक

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: रेल से कटा अज्ञात युवक। शहर के निकट डांगियावास स्थित खेड़ी सालवा गांव में रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की देर शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। शव की रात तक पहचान नहीं हो पाई। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। मामले में डांगियावास पुलिस जांच में जुटी है।

जोधपुर: 110 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान,383 संदिग्ध वाहन चेक किए

पुलिस ने बताया कि देर शाम सूचना मिली कि खेड़ी सालवा रेलवे ट्रैक पर एक युवक की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। मृतक की उम्र तकरीबन 25-30 साल है और रंग गेहूंआ होने के साथ पेंट शर्ट पहनी हुई है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।