जोधपुर, रोडवेज 25 व 26 को 70 बसों का संचालन करेगा। मुख्य प्रबन्धक जोधपुर आगार के कुलदीप शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार जोधपुर में रीट परीक्षा को देखते हुए 25 व 26 सितंबर को रोडवेज की आरे से 70 वाहनों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय बस स्टेंड जोधपुर से बावड़ी आसोप, बारनी मार्ग पर 1, पीपाड़ बोरूदा 1, ओसिंया, वाया तिवंरी 1, शेरगढ चाबा 1, अजमेर जयपुर 20, अलवर 10, उदयपुर बांसवाड़ा 15, नागौर बीकानेर मार्ग पर 10, भीलवाड़ा चितौड़गढ मार्ग पर 2, सीकर झुझंनू मार्ग पर 2, व 5 बसें आवश्यकता होने पर लोकल मार्ग के लिए चलायी जायेगी।
26 सितंबर को 12.30 बजे के बाद यहां से बसों की व्यवस्था
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को 12.30 बजे के परीक्षार्थियों के लिए कल्याण सिंह कालवी प्याड बीजेएस बनाड़ रोड संख्या 2 बस अजमेर जयपुर मार्ग, 2 बजे हनवन्त आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिकता लाल सागर से 2 बसें महिला पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर से राजसंमद उदयमंदिर बांसवाड़ा मार्ग के लिए निःशुल्क संचालित होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
26 सितंबर को सांय 5.30 बजे यहां से बसे मिलेगी
26 सितंबर को सांय 4.30 बजे के बाद परीक्षार्थियों को कल्याण सिंह कालवी प्याउ बीजेएस बनाड़ रोड से अजमेर जयपुर मार्ग के लिए 25 बसें, हनवंत आदर्श विद्यामंदिर प्राथमिक लालसागर से नागौर बीकानेर मार्ग के लिए 20 बसें, महिला राजकीय 2पाॅलिटेक्निक काॅलेज मैदान में राजसमंद उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग के लिए 10 बसें व आवश्यकता होने पर 30 बसें अतिरिक्त व्यवस्था की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि 25 व 26 सितंबर का वाॅल्वों, स्लीपर वाहन एवं लोक मार्ग पर संचालित होने वाली बसें केन्द्रीय बस स्टेण्ड राइका बाग जोधपुर से निःशुल्क संचालित रहेगी।
26 को अस्थायी बस स्टेंड से परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल बसे यहां से संचालित होगी 26 सितंबर का अस्थाई बस स्टेण्ड कालवी प्याउ बीजेएस से बिलाड़ा, ब्यावर, अजमेर व जयपुर अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़,भीलवाड़ा, चितौड़, बूंदी, कोटा, बारा, हनवंत आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक लालसागर से नागौर, बीकानेर डीडवाना सीकर, चुरू, झुंझुनू, गंगानगर, हनुमानगढ, महिला राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान जोधपुर से पाली, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालौर, व रावण का चबूतरा मैदान 12 वी रोड से बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर मार्ग के लिए स्पेशल बसों का संचालन होगा। उन्होंने बताया कि इन मार्गो के लिए रोडवेज व निजी वाहन निःशुल्क संचालित होंगे।
रोडवेज बस स्टेंड से ली जा सकेगी जानकारी
रोडवेज प्रबंध निदेशक ने बताया कि रोडवेज में 30 सितंबर तक रीट के परिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा रहेगी। उन्होंने बताया कि रोडवेज के केन्द्रीय बस स्टेण्ड राइका बाग जोधपुर पूछताछ कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0291-2544686, व 0291-2544989 से जानकारी ली जा सकेगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews