Doordrishti News Logo

जोधपुर: युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर दी जान

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: युवक ने रस्सी से फंदा लगाकर दी जान।शहर के मंडोर स्थित चैनपुरा में एक युवक ने अपने घर में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। मंडोर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

जोधपुर: महिला का दो साल से यौन शोषण,शादी के लिए मजबूर करने का आरोप

मंडोर पुलिस ने बताया कि चैनपुरा कुम्हारों का बास निवासी 42 वर्षीय किशन प्रजापत पुत्र रूकमण प्रजापत ने अपने घर में रस्सी का फंदा बनाकर पंखे के हुक में झूल कर आत्महत्या कर ली। परिजन को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। मृतक के छोटे भाई लखपत प्रजापत ने मर्ग में रिपोर्ट दी है।

Related posts: