जोधपुर : ऑपरेशन दिल्ली सफदरगंज में 30 हजार के इनामी को पकड़ा

  • साइक्लोनर टीम ने पकड़े सवा सौ अपराधी
  • शराब माफिया ने राजस्थान से गुजरात बॉर्डर तक फै लाया नेटवर्क – गुर्गें से बात करते आखिर चढ़ा हत्थे

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: ऑपरेशन दिल्ली सफदरगंज में 30 हजार के इनामी को पकड़ा।जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने शराब तस्करी के अन्तरराज्यीय माफिया के वांटेड अपराधी 30 हजार के इनामी को पकड़ा है। साइक्लोनर टीम ने सवा सौ अपराधियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। शराब तस्कर माफिया काफी समय से वांटेड था।
पुलिस ने गुजरात के भुज कच्छ बरसाना निवासी दीवानसिंह पुत्र हेतुभा जड़ेजा को पकड़ा है।

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि आरोपी दीवान सिंह राजस्थान,पंजाब और हरियणा से अवैध शराब लाकर अपने गृह राज्य गुजरात में बेचता था,जहां शराब पूर्णतया प्रतिबन्धित है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान के कई जिलों के पुलिस थानों में प्रकरण दर्ज हो चुके थे। उसके खिलाफ एक दर्जन प्रकरण दर्ज हो रखे है।

नेटवर्क पंजाब हरियाणा, ट्रक में लाता माल 
दीवान सिंह का नेटवर्क राजस्थान के साथ पंजाब और हरियाणा,चण्डीगढ़ तक था। आरोपी इन राज्यों से शराब को ट्रकों में भरकर लाता और उन्हें गुजरात राज्य तक सप्लाई करता था। साथी की हत्या के बाद लगातार पुलिस मुकदमों में फंसता रहा। आरोपी का साथी लक्ष्मण देवासी था। आरोपी का साथी लक्ष्मण देवासी शराब तस्करी का सरगना था,जिसका अपना शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क था। शराब तस्करी के दौरान हुई गैंंगवार के चलते लक्ष्मण देवासी की सांचोर में मुख्य चौराहा पर दिन दहाड़े हत्या होने के बाद आरोपी दीवान सिंह को तस्करी के नेटवर्क में स्वयं की जान का खतरा होने की आशंका हुई।

जोधपुर: कार मालिक रेस्टोरेंट में खाना खाता रहा चोर गाड़ी चुरा ले गए

शराब के ठेकेे खरीदे 
दीवानसिंह ने तस्करी का नेटवर्क गुजरात बोर्डर के पास राजस्थान में शराब ठेके लेकर फैलाया। जहां वह शराब बेचता था। ठेके से राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब को गुजरात तक पहुंचाने का कार्य करने लगा। यहां कम मुनाफा मिलता था ऐसे में गुजरात तक शराब बेचने लगा।

छोटे तस्करों को देता था पैसा 
आरोपी दीवान सिंह ने अपने साथी की हत्या के बाद अपने शराब तस्करी के नेटवर्क को बढ़ाने को सम्भालते हुए छोटे तस्करों से सम्पर्क कर अवैध शराब को गुजरात तक पहुंचाने के लिए अच्छी रकम देना शुरू किया। उस पर इनाम घोषित होने पर वह राजस्थान की सीमा में नहीं आया और आना भी बंद कर दिया। अपने संपर्क को तोड़ दिया और गुर्गों के मार्फत बात करना शुरू किया।

कांस्टेबल मांगीलाल को सूचना मिली कि वह शराब तस्करी के लिए अपने किसी गुर्गें से बात कर रहा है। तब उसके लिए जाल बिछाया गया। इसके लिए ऑपरेशन दिल्ली सफदरगंज चलाया गया। यह रेलवे स्टेशन दिल्ली में स्थित है,जिसका कोड नेम डीएसजे है। आरोपी दीवान सिंह जड़ेजा का भी कोड नेम डीएसजे होता है,इस प्रकार ऑपरेशन का नाम डीएसजे रखा गया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026