जोधपुर: जिले में युवती से हुआ ब्लाइंड रेप, दो दिन बाद खुलासा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिले में युवती से हुआ ब्लाइंड रेप, दो दिन बाद खुलासा। जिले में पुलिस ने एक ब्लाइंड रेपकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। संभवत: यह पहली बार है कि पुलिस ने कोई ब्लाइंड रेप का खुलासा किया है। युवती को पता भी नहीं था कि किसने यह वारदात की है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: रक्षाबंधन पर ठाकुरजी व हनुमानजी को बांधी राखी
जिले के पश्चिम क्षेत्र में एक युवती के साथ में शाम के समय में ब्लाइंड रेप हुआ। युवती का पता भी नहीं चला कि किसने यह हरकत की है। शुरूआत में पुलिस को लगा कि कोई परिचित वारदात में शामिल हो सकता है। मगर जांच पड़तात करते हुए पुलिस ने दो दिन बाद आज उसका खुलासा करते हुए रेपिस्ट को पकड़ा है। पुलिस इसे ब्लाइंड रेप की संज्ञा दे रही है।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए