जोधपुर: बारिश के बीच पुलिया पार कर रही कार तेज बहाव में बही व्यवसायी और समधी दंपती की मौत

  • एक को ग्रामीणों ने बचाया

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बारिश के बीच पुलिया पार कर रही कार तेज बहाव में बही व्यवसायी और समधी दंपती की मौत। करवड़ थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान दईजर के पास सडक़ पर बनी रपट में बह रहे पानी में उतरी कार बहती चली गई। इस हादसे में एक व्यवसायी और समधी दंपती की मौत हो गई,जबकि एक अन्य महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर सूरसागर रोड पर स्थित डऊकिया हॉस्पिटल के पीछे शांतिनाथ नगर निवासी हरिप्रकाश भंडारी(माहेश्वरी) बेटे के दादा ससुर संपत लाहोटी व दादी सास उर्मिला देवी लाहोटी तथा सूरज मानधना के साथ दईजर क्षेत्र स्थित राधा रानी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। लाहोटी दंपती अपने दोहिते के जन्मदिन पर सूरत से जोधपुर आए हुए थे।

दईजर क्षेत्र में ओटीसी के निकट आटिया नाला पुलिया की रपट पर पानी बह रहा था। इसी रपट को पार करते हुए संभवतया सडक़ का अनुमान नहीं लगा और कार पुलिया से नीचे गड्ढे में उतर गई जहां तकरीबन पांच फीट से ज्यादा पानी तेज बहाव से बह रहा था। इस हादसे में प्लाइवुड कारोबारी हरी प्रकाश भंडारी (58) और रिश्तेदार महिला उर्मिलादेवी लाहोटी (72) की मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला सूरज मानधना (70) को बचा लिया, जबकि कार में सवार संपत लाहोटी तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। सूचना पर एसडी आरएफ और गोताखोर मालवीय बंधुओं की टीमें भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। प्रारंभ में बारिश के कारण नाले में तेज बहाव होने से बचाव कार्य में कठिनाई आई। बाद में शाम को संपत लाहोटी का शव भी मिल गया। जिस जगह पर हादसा हुआ वो सडक़ जोधपुर से ओसियां की तरफ जाती है। यहीं पर दईजर के समीप आटिया नाला है। हादसे के बाद यहां पानी जमा हो गया था। इससे संभवतया कार चालक पुलिया और सडक़ का अंदाजा नहीं लगा पाया। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

26 को पोकरण नही रुकेगी जैसलमेर-लालगढ़ एक्स.ट्रेन

योग दिवस के कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल
एमजीएच मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए माहेश्वरी समाज के लोगों से पता चला कि हरिप्रकाश भंडारी शनिवार सुबह सिवांची गेट स्थित महेश स्कूल परिसर में महेश शिक्षण संस्थान के सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद वे वापस घर पहुंचे और रिश्तेदारों के साथ एकादशी पर दईजर क्षेत्र में गोशाला और राधा-रानी मंदिर दर्शन करने निकले थे। भंडारी का जालोरी गेट पर प्लाईवुड का कारोबार है।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025