जोधपुर:रोजगार सहायता शिविर में 338 को मिला लाभ

  • निजी क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते अवसरों पर जोर

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर:रोजगार सहायता शिविर में 338 को मिला लाभ। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, जोधपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन बुधवार को राजकीय आईटीआई, शास्त्री सर्कल,जोधपुर में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करना तथा उन्हें तकनीकी मार्गदर्शन देना रहा।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर उप निदेशक,उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय,जोधपुर द्वारा उपस्थित युवाओं को रोजगार सहायता शिविर की उपयोगिता एवं इसके माध्यम से प्राप्त होने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेन्द्र पुरोहित ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में निजी क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं, जिन्हें पहचान कर युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को तकनीकी दक्षता अर्जित कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रोजगारोन्मुख अभियानों की जानकारी साझा की।

राज्य के सभी जिलों में कल फिर होगा ब्लैक आउट व मॉक ड्रिल

289 युवाओं का प्रारंभिक चयन, 49 प्रशिक्षण हेतु पंजीकृत
शिविर में मरूधरा टेक्नोलॉजी, रिलायंस निपोन,एयू फाउंडेशन, चेकमेट,एसआईएस सिक्योरिटी, फ्यूचर एनर्जी सहित कुल 16 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों ने मौके पर ही 289 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन किया,जबकि 49 युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों हेतु पंजीकृत किया गया। इस प्रकार कुल 338 आशार्थियों को शिविर से प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हुआ। शिविर के दौरान जिला उद्योग केंद्र एवं अनुजा निगम द्वारा स्व-रोजगार योजनाओं,ऋण सुविधा,उद्यमिता विकास एवं स्टार्टअप से संबंधित जानकारी भी प्रदान की गई,जिससे युवाओं को स्वरोजगार के विकल्पों की समझ विकसित हो सके।

आईटीआई के उप निदेशक सुधीर व्यास ने संस्थान में संचालित विभिन्न ट्रेड्स,कोर्स संरचना तथा उद्योगों से उनके जुड़ाव की जानकारी दी, जिससे युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जुड़े लाभ समझने में सहायता मिली।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026