जोधपुर: 29 जून को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 19वां सांख्यिकी दिवस
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के 75 वर्ष थीम पर कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रो.पीसी. महालनोबिस के जन्मदिवस को समर्पित 19वां सांख्यिकी दिवस इस वर्ष 29 जून को जोधपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर के तत्वावधान में रविवार 29 जून को प्रातः 9 बजे किसान कॉम्पलेक्स सभागार, मंडी परिसर मंडोर रोड पर आयोजित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जोधपुर मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि यह दिवस प्रो. महालनोबिस द्वारा राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली के विकास तथा आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान के सम्मान स्वरूप प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस बार की थीम “75 Years of National Sample Survey” रखी गई है।
277 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, 133 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान
इस अवसर पर एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा,जिसमें सांख्यिकी से जुड़े विषयों पर प्रस्तुतिकरण व परिचर्चा की जाएगी। समारोह की अध्यक्षता शशिकांत प्रसाद, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी,राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसओ),जोधपुर करेंगे। वे 75 वर्षों की राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण यात्रा विषय पर वक्तव्य भी देंगे।
समारोह में जोधपुर जिले के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों, कर्मचारियों,आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रतिनिधियों तथा सेवानिवृत्त कार्मिकों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गत वर्ष से प्रारंभ की गई परंपरा के अनुसार, सांख्यिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को राज्य स्तरीय प्रो.पीसी.महालनोबिस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
सांख्यिकी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा सभी आगंतुकों एवं प्रतिभागियों को वृक्ष उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्य में उल्लेखनीय सेवा देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।