जोधपुर: अभियान उमंग में 14 नाबालिग बालश्रम से मुक्त,13 केस दर्ज

  • बालश्रम उन्मूलन
  • जून माह में पुलिस ने चलाया अभियान

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अभियान उमंग में 14 नाबालिग बालश्रम से मुक्त,13 केस दर्ज।पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा बालश्रम उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान उमंग के तहत जिला जोधपुर पश्चिम द्वारा कार्रवाई करते हुए 14 नाबालिग को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। इसमें 13 प्रकरण भी दर्ज किए गए। साथ ही 52 नाबालिगों की स्क्रीनिंग कर समझाइश की गई।

जोधपुर: पुलिस पर डम्पर चढ़ा हत्या के मामले में 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त राजेन्द्रसिंह द्वारा अभियान के दौरान कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान करने पर पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज के निर्देशन एवं एडीसीपी सिकाउ सुनील के.पंवार के निकटतम सुपरविजन में 01 जून से 30 जून तक मानव तस्करी विरोधी यूनिट, जोधपुर पश्चिम व थानों के बाल कल्याण अधिकारी की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुऐ बालश्रम करवाए जाने पर 14 नाबालिग बालकों को नियमानुसार संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति जोधपुर के समक्ष पेश किया जाकर किशोर गृह मण्डोरभी में दाखिल करवाया गया। इस कार्रवाई में मानव तस्करी विरोधी यूनिट पश्चिम के हैडकांस्टेबल चन्दन सिह ने सराहनीय भूमिका निभाई।