जोधाणा संस्थान का समर कैम्प शुरू

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधाणा संस्थान का समर कैम्प शुरू।जोधाणा सहेली संस्थान,एलायंस क्लब ऑफ जोधाणा तथा गीता प्रचार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को गीता भवन में निःशुल्क क्लासेज का आयोजन संपन्न हुआ। संस्थान की रीना मीमानी ने बताया कि आज क्लास में करीबन 200 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

क्लासेज में प्रेम लता मावर ने रंगोली मेहन्दी,संजु बोराणा ने आर्ट एंव क्राफ्ट,मधु कार्या ने ईगलीश स्पीकिंग,मन्जु मेवाडा ने सिलाई, कैलाश ने डांस,लक्ष्मी राठी ने ज्वैलरी मेकिंग,सुरेश आसेरी एंव संस्थान के सदस्यों ने पुराने गेम्स बडी रूची से सिखाये।

आईटी कार्मिकों के पद सृजन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मन्जु जैसलमेरिया ने बताया कि संस्थान की मधु देवड़ा,ईन्द्रा शर्मा, गरिमा रोहतगी,ज्योति सोलंकी का सहयोग रहा। निःशुल्क क्लासेज सुबह 10 से 12 बजे तक होगी।