रोजगार मेले का आयोजन 23 को
सीमा सुरक्षा बल के सीमान्त मुख्यालय में होगा आयोजन
जोधपुर,रोजगार मेले का आयोजन 23 को। सीमा सुरक्षा बल,सीमान्त मुख्यालय, जोधपुर में रोजगार मेले की 14वीं ट्रांचे का आयोजन 23 दिसम्बर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
इसे भी पढ़ें – दूसरे समाज में शादी करने पर परिवार समाज से बहिष्कृत एक लाख का दण्ड लगाया
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। यह आयोजन न केवल रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने का प्रयास भी है।