सूने मकान से आभूषण और 60 हजार की चोरी

  • परिवार के लोग पैतृक गांव गए थे
  • मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था
  • अंदर ताले टूटे मिले

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने मकान से आभूषण और 60 हजार की चोरी।शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी प्रभात नगर में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगा ली। मेन गेट पर ताला लगा हुआ था। मगर अंदर ताले टूटे मिले। चोर घर से कुछ तोला सोना, 60 हजार की नगदी के साथ मोबाइल एसेसरिज चोरी कर गए।

बनाड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। घर पांच- छह दिन से सूना था। मूलत:भरतपुर हाल प्रभात नगर नांदड़ी बनाड़ निवासी प्रमोद पुत्र नंदकिशोर शर्मा ने मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 21अगस्त को परिवार सहित अपने पैतृक निवास भरतपुर गया था। इस बीच घर सूना था। 27 की सुबह साढ़े पांच बजे लौटा तब मैन गेट पर ताला लगा हुआ था,मगर अंदर ताले टूटे हुए मिले।

परीक्षा में नकल करने पर फंसने का झांसा देकर महिला से 2.29 लाख का फ्रॉड

अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सोने की एक लड़ी,दो अंगुठियां, मोबाइल ईयरबर्ड,चार्जर के साथ 60 हजार रुपए की नगदी चुरा ले गए। बनाड़ थाने के हैडकांस्टेबल नरपतराम की तरफ से जांच की जा रही है।