Doordrishti News Logo

घर से गहने व रुपए चोरी: किशोरी ने बताया युवक ब्लैकमेल कर रहा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),घर से गहने व रुपए चोरी: किशोरी ने बताया युवक ब्लैकमेल कर रहा। शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में एक घर से सोने के आभूषण और रुपए चोरी हो गए। दिवाली पर जरूरत पडऩे पर संभाला तो चोरी का पता लगा। घर की बच्ची से बात की तब सामने आया कि एक युवक उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था उसे दे दिए गए। बच्ची के पिता ने अब पुलिस में रिपोर्ट दी है।

प्रोविजन स्टोर से मोबाइल चुराने के बाद शातिर ने ऑन लाइन 67 हजार किए ट्रांसफर

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दिवाली पर घर की अलमारी संभाली तब उसकी माताजी की सोने के चेन मय पेडेंट और तीन हजार की नगदी गायब मिली। नाबालिग बेटी से पूछताछ की तब बताया कि प्रिंस नाम के शख्स को दिए गए। जो उसके फोटो वीडियो का वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने अब इसमें जांच आंरभ की है।