परिवार की मौजूदगी में दो घरों से 15 लाख की ज्वैलरी और नगदी चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),परिवार की मौजूदगी में दो घरों से 15 लाख की ज्वैलरी और नगदी चोरी। शहर के निकट झंवर स्थित कराणी गांव में गुजरी रात एक ही गली में दो घरों के ताले तोडक़र चोर 15 लाख के आभूषण और नगदी चुरा ले गए। परिवार के लोग खाना खाकर सो गए और सुबह उठे तब घटना का पता लगा। चोरों द्वारा पहले रैकी करना पता लगा है। झंवर पुलिस ने मामला दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
झंवर के कराणाी निवासी हुकमाराम पुत्र गुलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 8 सितंबर की रात को वह परिवार सहित खाना खाकर साढ़े दस बजे सो गया था। घर के कमरों के ताले लगाए गए थे। 9 की सुबह उसकी पुत्रवधु रेखा उठी तब कमरों के ताले टूटे मिले। इस पर अन्य सदस्यों को जगाया गया। कमरे में रखे बक्सों और अलमारी से चोरों ने उसकी पुत्रवधु रेखा के 4 तोला सोने की रखड़ीसेट,2 तोला का चांदबाला,सोने की आधा तोला अंगूठी,चांदी की 50 तोला पायजेब, चांदी की छोटी- बड़ी दस अंगुठियोंं तकरीबन 15 तोला,दस हजार की नगदी आदि चोरी कर ले गए।
बीयर पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पड़ौस में रहने वाले पुरखाराम पुत्र मानाराम दर्जी के घर से 3 तोला की रखड़ीसेट,कानों की टॉप्स जोड़ी 2 तोला,एक अंगूठी,चांदी का कंदोरा 15 तोला,कड़ला जोड़ी 50 तोला, छड़ा जोडिय़ां 25 तोल के साथ 44 हजार की नगदी चोरी कर ली गई। झंवर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है। चोरी गए आभूषण की कीमत अनुमानित तौर 15 लाख बताई गई है।