दो सूने मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी
- एक परिवार दिवाली मनाने पंजाब गया
- दूसरा पिता से मिलने पाली गया था
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो सूने मकान से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी। कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम के दो थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई। एक में परिवार दिवाली मनाने पंजाब गया था,दूसरे में परिवार के लोग पिता से मिलने पाली गए थे। वापिस लौटे तब चोरियों का पता लगा। एक में पीडि़त हाईकोर्ट का कार्मिक बताया जाता है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि रामपुरा भाटियान डाडियों का बास मथानिया हाल मगजी की घाटी निवासी जितेंद्र पुत्र घेवरराम राणा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 25 अक्टूबर को अपने पिता से मिलने पाली गुड़ाऐंदला गया था। उसके साथ में मां और बहन भी थी। 27 को वापिस लौट रहा था तब उसके भाई विशाल का फोन आया कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वह अपने मां पिता को साथ लेकर यहां जोधपुर आ गया।
घर आने पर पता लगा कि चोरों ने ताले तोडक़र घर में पलंग के नीचे बक्से से सोने का 3 तोला नेकलेस मय कानों के पत्ते,हाथ की पुणच सवा दो तोला,कानों के बाली आधा तोला,रखड़ी सेट आधा तोला,कानों की झूमरियां दो तोला और चांदी के 20 तोला छड़ा जोड़ी,दस दस तोले की दो पायजेब जोडिय़ां,चांदी के दो सिक्के,मादलिया,नाक की फीणी आदि चोरी कर ले गए। सूचना के बाद मंडोर पुलिस ने मौका मुआयना किया। अब चोरों का पता लगाया जा रहा है।
बुजुर्गों के गले से आभूषण और बैग से रुपए चुराने वाली गुजराती गैंग को पकड़ा
दूसरी तरफ कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 8 एफ सुमित श्रीवास्वत पुत्र पुष्पेंद्र श्रीवास्वत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे हाईकोर्ट में लगे हुए हैं। 18 अक्टूबर को दिवाली मनाने अपने भाई के पास पंजाब मोहाली गए थे। वापिस 25 की रात को लौटे,तब मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। मगर अंदर जाने पर अन्य ताले खुले मिले। पलंग पर सारा सामान बिखेरे हुए था। चोरों ने घर में सैंध लगाकर वहां से 4 चांदी के सिक्के,सोने के कानों की टॉप्स,दो चांदी के छोटे लोटे,चार गैस बर्नर,सारे घर के सैनेट्री सामान चार नल,चार वाल्व और पाइप फिटिंग इत्यादि चोरी कर गए। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर गोल्ड-सिल्वर लॉकर में होने से बच गया।
