बंद मकान से नगदी जेवरात चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),बंद मकान से नगदी जेवरात चोरी। शहर के निकट बनाड़ स्थित नांदड़ी बालाजी नगर में एक बंद मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से नगदी जेवरात चोरी कर ले गए। इस बारे में मकान मालिक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
हार्डकोर मोंटू कंडारा के खिलाफ यौन शोषण का आरोप,पीड़िता का कराया मेडिकल
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी बालाजी नगर निवासी अनिल पुत्र जगदीश वाल्मिकी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि कल शाम को उसके मकान से अज्ञात चोरों ने ताले तोडऩे के बाद सोने की आभूषण रखड़ी सेट,कानों के टॉप्स, बच्चें की टॉप्स जोड़ी,चांदी की पायजेब और 25 सौ रुपए की नगदी चुरा ले गए। वक्त घटना घर सूना था। बनाड़ पुलिस ने मौका मुआयना कर अब चोरों की तलाश आरंभ की है।