जेवर कारीगर 12 लाख का सोना और बाइक लेकर चंपत

  • फोन कर दिया बंद
  • मालिक ने ली पुलिस की शरण
  • केस दर्ज

जोधपुर,जेवर कारीगर 12 लाख का सोना और बाइक लेकर चंपत। शहर के निकट धवा गांव में ज्वैलरी कारोबारी के यहां पर काम करने वाला कारीगर 12 लाख का सोना और उसकी बाइक लेकर चंपत हो गया। घटना महिने भर पहले की है। अपने स्तर पर स्वर्णकार ने तलाश की मगर वह नहीं मिला। उसका फोन भी बंद आ रहा है। आखिरकार पीडि़त ने अब झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – एआई का अपराध अनुसंधान में सकारात्मक उपयोग करें-राज्यपाल

झंवर पुलिस ने बताया कि धवा निवासी मदन लाल सोनी पुत्र मांगी लाल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी क्षेत्र में एक ज्वैलरी की दुकान है। उसके पास में एक साल से पश्चिम बंगाल के हुबली का रहने वाला मफीजुल अली पुत्र राजिब अली काम कर रहा था। वह दुकान मेें रहता था और कारीगरी करता था। 31 मई को परिवादी दुकार पर पहुंचा तो वह वहां नहीं मिला। दुकान के बाहर खड़ी बाइक भी नहीं मिली। उसे फोन लगाया तो वह बंद मिला। बाद में दुकानदार मांगीलाल सोनी ने दुकान का सामान चेक किया तो पता लगा कि कारीगरी के लिए दिया गया सोना तकरीबन 174.800 ग्राम भी नदारद है।

यह भी पढ़ें – एआई का अपराध अनुसंधान में सकारात्मक उपयोग करें-राज्यपाल

मांगीलाल सोनी ने कारीगर मफीजुल अली पर दुकान का सोना और बाइक चुराकर ले जाने का प्रकरण अब दर्ज करवाया है। उसकी अपने स्तर पर तलाश भी करवाई गई मगर वह हाथ नहीं लगा। झंवर पुलिस अब उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। सोने की अनुमानित कीमत 12 लाख से ज्यादा है।