ज्वैलरी शॉप और मकान से तीन लाख के जेवरात और नगदी पार
घरेलु सामान भी उड़ाया
जोधपुर,शहर के बोरानाडा स्थित आशापूर्णा सिटी के पास में एक ज्वैलरी शॉप में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से दो किलो चांदी, 35 ग्राम सोना और नगदी चुरा ले गए। जबकि दूसरी तरफ एक मकान से अज्ञात चोरों ने घरेलु समान चुरा लिया। बोरानाडा और देवनगर थाने में इस बाबत मामले दर्ज करवाए गए।
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि आशापूर्णा सिटी पाल निवासी भंवरलाल सोनी पुत्र माणकमल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक ज्वैलरी की दुकान मां चामुण्डा नाम से क्षेत्र में है। जहां पर रात को अज्ञात चोरों ने सेंध लगा ली। अलसुबह दूध वाले ने दुकान के शटर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। इस पर दुकान पर आकर चेक किया तो पता लगा कि दुकान से दो किलो चांदी के जेवर, 35 ग्राम सोना और कुछ नगदी अज्ञात चोर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि दो महिने पहले भी उसके रिश्तेदार की एक दुकान मातेश्वरी ज्वैलर्स में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाई थी। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- शेखावत ने पैदल घूमकर आमजन से की ‘दीपावाली की रामराम सा’
बेटे की हत्या हुई थी
परिवादी भंवरलाल सोनी के पुत्र अनिल सोनी की कुछ समय पहले राजूराम नाम के शख्स ने अपहरण कर हत्या की थी। उसका शव उदयपुर में मिला था। इसमें उसके द्वारा पूरा सोना चांदी बरामद नहीं किए जाने का आरोप लगाया था।
दूसरी तरफ देवनगर पुलिस ने बताया कि पाल लिंक रोड निवासी मनीश मत्तड़ पुत्र मंडलचंद ने रिपोर्ट दी कि उसके घर से अज्ञात चोर इंडेन,भारत गैस के सिलेण्डर एवं एक टेलीविजन आदि चोरी कर ले गए।
डंपर चोरी का मामला दर्ज
नसरानी पेट्रोल पंप के सामने वैशाली एंक्लेव पाल निवासी देवेंद्र पुत्र धाना राम चौधरी ने कुड़ी थाने में रिपोर्ट दी कि उसका काम इन दिनों झलामंड साइट पर चल रहा है। जहां पर साइट कैंप पर उसने अपना एक डंपर खड़ा किया था। अज्ञात चोर रात के समय उसका डंपर चुरा ले गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews