Doordrishti News Logo

ज्वैलर कई लोगों के लाखों के जेवरात लेकर चंपत

  • दुकान बंद कर गया
  • ब्याज दिलाने का झांसा दिया गया

जोधपुर,शहर के महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर कई लोगों के लाखों के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गया। उसने लोगों से ब्याज दिलाने का झांसा दिया। बाद में वह दुकान बंद कर फरार हो गया। इस बारे में फिलहाल दो लोगों ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है। महामंदिर पुलिस थाने में गली नंबर 8 हनुवंत ए- बीजेएस निवासी विनोद कंवर पत्नी चंद्रपाल सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके घर के नजदीक ही बीजेडएस गली नंबर 3 में राज ज्वैलर्स नाम से दुकान थी। इस दुकान को राम सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी चला रहा था। उसे सोने के गहने जिनमें रखड़ी सेट,शीश फूल,दामणा, भुजबंद सहित आठ लाख रुपए केश दिए गए थे। सोने की जेवरों को नया बनाने एवं पुराने रिपेयर करने के लिए दिए गए थे। तकरीबन दस लाख की ज्वैलरी नगदी लेकर वह चंपत हो गया।

ये भी पढ़ें- युवक को घर से बुलाकर चाकू और बेसबॉल बल्ले से बुरी तरह पीटा

इसी तरह रोड संख्या 28 बीजेएस निवासी यजुर्वेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी इसी तरह की ठगी का आरोप लगाते हुए महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें कई और ठगी के शिकार लोग सामने आ सकते हैं। यह भी बताया जाता है कि ज्वैलर ने उन्हें अच्छा ब्याज देने का प्रलोभन भी दिया था। फिलहाल पुलिस ने इसमें अग्रिम जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: