बारां के युवक को कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद भेजा जेसी, मुल्जिम फरार
कोर्ट रीडर ने कराया फरारी का केस
जोधपुर,चेक अनादरण के केस में लंबे समय से फरार बारां जिले के छबड़ा का रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्म समर्पण किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने जेसी कर दिया। जब चालानी गार्ड को बुलाने की नौबत आई तब युवक वहां से फरार हो गया। उस पर एनआई एक्ट का केस चल रहा था। अब कोर्ट रीडर की तरफ से उदयमंदिर थाने में उसकी फरारी का केस दर्ज करवया गया है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि महानगर मजिस्ट्रेट एनआईए संख्या 6 रीडर ललित व्यास की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि बारां जिले के छबड़ा स्थित वार्ड नंबर 18 में हरिजन बस्ती का निवासी रियासत मो. पुत्र नन्हें खां ने गुरूवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उस पर एनआईएक्ट का केस था। चेक अनादरण में वह फरार चल रहा था। इस पर वह शुक्रवार को कोर्ट में समर्पण करने पहुंचा। जहां पर उसकी पेशी हुई।
अपरान्ह साढ़े तीन से चार बजे के बीच महानगर मजिस्ट्रेट द्वारा जेसी के आर्डर हो गए। मगर जब चालानी गार्ड को बुलाने का कहा गया तो वह वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि वह जेल भेजे जाने के डर से वह भाग निकला। उसकी तलाश करवाई गई मगर वो नहीं मिला। इस पर शुक्रवार को रीडर ललित व्यास ने उसकी फरारी की रिपोर्ट दी। अब मामले में जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews