Doordrishti News Logo

पशु सामने आने से पलटी जीप चालक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),पशु सामने आने से पलटी जीप चालक की मौत।शहर के अरोड़ा सर्किल के निकट जीप पलटी खा गई,हादसे में चालक की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के पुत्र की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई। जीप के सामने किसी जानवर का आना बताया जाता है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।

दिल्ली से जोधपुर आई बस के चालक से मारपीट,छीनाझपटी

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि जनता कॉलोनी बासनी प्रथम फेज निवासी प्रियदर्शी राठौड़ ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता श्यामसिंह जीप लेकर अरोड़ा सर्किल के पास से निकल रहे थे। तब जीप के सामने कोई जानवर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में जीप पलटी मार गई। हादसे में उसके पिता घायल हो गए,अस्पताल में अब उपचार के बीच मौत हो गई।

Related posts: