Doordrishti News Logo

जोधपुर, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम कालीजाल के विभिन्न खसरों की सरकारी भूमि एवं सडक़ मार्गाधिकार पर किए पक्के अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। दस्ते द्वारा ग्राम कालीजाल में कार्यवाही के दौरान सरकारी भूमि पर अनाधिकृत एवं अवैध 125 बाड़ों व धोरा-पाली तथा 23 पक्के निर्माणों, टीनशेड़ तथा अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। प्राधिकरण उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम कालीजाल के खसरा संख्या 10, 10/1, 12, 11, 57, 58, 157 एवं 475 की सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही जारी रही। दस्ते द्वारा सरकारी भूमि पर अनाधिकृत एवं अवैध 125 बाड़ों व धोरा-पाली तथा 23 पक्के निर्माणों, टीनशेड़ तथा अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। प्राधिकरण दस्ते द्वारा निरन्तर अनाधिकृत एवं अवैध अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान पुलिस जाब्ता लूणी थाना, तहसीलदार दक्षिण, नायब तहसीलदार लूणी, नायब तहसीलदार झंवर, राजस्व टीम, प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षण दक्षिण, उत्तर, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी दक्षिण, पटवारी कालीजाल सहित प्राधिकरण का अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।

Related posts: