मण्ड़नाथ चौराहे से नागौर रोड तक हटाए अतिक्रमण

जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चैधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मण्डलनाथ चौराहे से नागौर रोड तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ में किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। विभिन्न स्थानों पर कई अवैध निर्माणों को भी बंद करवाया गया।

उल्लेखनीय है कि जेडीए द्वारा उच्च न्यायालय के डीबी सिविल अवमानना याचिक संख्या 371/2016 के अन्तर्गत पारित निर्देशों की पालना में नियमित रूप से कार्यवाही करते हुए अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, सड़क के अतिक्रमणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान के निदेशन में मण्डलनाथ चौराहे से नागौर रोड तक का मौका निरीक्षण किया गया। जहां अतिक्रमियों द्वारा साईन बोर्ड, टेबलें, कुर्सीयां, सब्जी के ठेले, लोहे के स्टैण्ड़, चाय के केबिन, काउण्टर व अस्थाई दुकानों आदि से सड़क सीमा एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए थे। जेसीबी की सहायता से उक्त अतिक्रमणों को हटाया गया। सड़क सीमा में अवैध रूप से रखे सामानों को जब्त करते हुए फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत एवं उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया के निर्देशानुसार बिना निर्माण स्वीकृति के होटल इंडाना के पास विनायकिया की मुख्य रोड के दांई तरफ 30 गुणा 60 फीट के दो अवैध निर्माण, बोरानाडा सालावास रोड जैन टिम्बर के सामने लगभग 25 गुणा 25 फीट में मकान व लगभग 90 गुणा 20 फीट में नौ दुकानों का अवैध निर्माण तथा सुगन एन्कलेव के सामने बोरानाडा सालावास रोड पर ही लगभग 40 गुणा 120 फीट में कुर्सी लेवल तक के अवैध निर्माण कार्यों को बंद करवाया गया। इसी प्रकार उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र के निर्देशानुसार प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम संतोष पंवार द्वारा डालीबाई चौराहा सूर्य नारायण मंदिर के पीछे, आरके गार्डन के सामने चल रहे दो दुकानों के अवैध निर्माण कार्य तथा उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार ग्राम गंगाणी खसरा संख्या 2193 में जेडीए की भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया। विभिन्न स्थानों से अवैध, अनाधिकृत निर्माण कार्यों को बंद करवाते हुए निर्माण कार्य में काम आने वाल औजारों को जब्त किया गया। सख्त हिदायत दी गई कि बिना प्राधिकरण की सक्षम स्वीकृति एवं बिना भू उपयोग परिवर्तन करवाये कृषि भूमि पर अथवा अन्य स्थानों पर निर्माण नही करें, अन्यथा जेडीए द्वारा नियमानुसार अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाहियों के दौरान तहसीलदार मोहित आसिया, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, करनाराम जाट, महेन्द्र भार्गव, पटवरी धमेन्द्रसिंह, प्रहलाद सिंह मौजूद थे।