जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा मामा अचलेश्वर प्रसाद योजना तथा विवेक विहार आवासीय योजना में किए गए अवैध अतिक्रमणों को ध्वत कर हटाया गया। आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कॉलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क़ के अतिक्रमणों तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्रवर्तन अधिकारी अमर सिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत की मौजूदगी में मामा अचलेश्वर प्रसाद योजना तथा विवेक विहार आवासीय योजना का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मामा अचलेश्वर प्रसाद योजना सेक्टर बी के भूखण्ड़ संख्या 43 से 45 व इनके पीछे स्थित भूमि तथा विवेक विहार आवासीय योजना सेक्टर आई की ईकोलॉजिकल निर्माण जोन की भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा बबूल की बाड़, पत्थरों की पट्टियों एवं ढालिए बनाकर अतिक्रमण किया हुआ था।
दस्ते द्वारा एक जेसीबी व एक ट्रेक्टर की सहायता से उक्त अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दो बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिक्रमी को 20 गुणा 20 फीट में छीणों से बने ढालिए में रखे चारे तथा भूखण्डों के कॉर्नर पर लगे केबिन संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि केबिन को तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा जेडीए द्वारा हटाने की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार दक्षिण मोहित आसिया, भू-अभिलेख निरीक्षक दक्षिण दयाल सिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियन्ता प्रदीप हुड्डा, पटवारी धर्मेन्द्र सिंह मौजूद थे।