जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा जैसलमेर बाईपास बारह मील पर रिंग रोड भाग में किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया। जेडीए दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अतिक्रमणों तथा रिंग रोड व सड़क़ मार्गाधिकार में किए गए अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त पश्चिम नीरज मिश्र के निदेशन में दस्ते द्वारा रिंग रोड जैसलमेर बाईपास बारह मील पर मौका निरीक्षण करते रिंग रोड के पास किया गया निर्माण जिसका पृष्ठ भाग रिंग रोड सीमा में स्थित था, उसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया। अप्रार्थी द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने के निवेदन पर शेष अतिक्रमण को 7 दिवस के भीतर-भीतर पूर्ण रूप से हटाने हेतु पाबंद किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मोहित आसिया, प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, थानाधिकारी राजीव गांधी नगर थाना मय पुलिस जाब्ता, प्रवर्तन निरीक्षक संतोष पंवार, अनिल शर्मा, पटवारी अमृतलाल गुजर, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद था।