अवैध काॅलोनियों के विरूद्ध जेडीए की कार्यवाही जारी
जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आंगणवा के खसरा संख्या 75 व 75/3 में लगभग 14 बीघा कृषि भूमि पर अवैध काॅलोनी में अनाधिकृत रूप से चल रहे निर्माण कार्याें को बंद करवाया गया।
आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत निर्माणों, अवैध काॅलोनियों, पार्किंग के इतर निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों तथा विभिन्न अन्य अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार आंगणवा का मौका निरीक्षण किया गया वहां खसरा संख्या 75 व 75/3 कुल रकबा 90 बीघा में से लगभग 14 बीघा कृषि भूमि पर बिना सक्षम स्वीकृति के अवैध काॅलोनी काटकर ग्रेवल सड़कों का निर्माण, मुटाम लगाकर एवं भिन्न-भिन्न स्थानों पर मुरड़ डालकर अनाधिकृत रूप से 62 भूखण्ड काटे हुए पाए गए।
एक अवैध काॅलोनी के एक भूखण्ड़ पर लगभग 25 गुणा 50 फीट में चारदिवारी व 25 गुणा 12 फीट तक कमरे का निर्माण कार्य प्रगतिरत पाया गया।
इसी प्रकार आंगणवा के खसरा संख्या 75 व 75/3 में ही स्थित भूखण्ड संख्या 3 व 4 में कृषि भूमि पर लगभग 50 गुणा 90 में अवैध रूप से मकान का निर्माण कार्य चल रहा था।
निर्माण स्वीकृति नहीं पाए जाने पर उक्त अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए निर्माण में काम आने वाले औजारों को जब्त किया गया।
मौके पर उपस्थित अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि स्वीकृति के बिना एवं बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाये किसी प्रकार का अवैध निर्माण अथवा अवैध काॅलोनी विकसित करने का कार्य नही करें।
कार्यवाहियों के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक दयालसिंह, प्रवर्तन निरीक्षक उत्तर अनिल शर्मा, पटवारी प्रहलाद सिंह मौजूद थे।