जोधपुर, जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा निरन्तर अवैध, अनाधिकृत निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। प्राधिकरण दस्ते द्वारा आज भी ग्राम कालीजाल के खसरा संख्या 58 एवं 11 की सरकारी भूमि पर किए गए छोटे-बड़े कई अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाया गया। जेडीए सचिव हरभान मीणा के आदेशानुसार उपायुक्त दक्षिण राजेन्द्र सिंह चांदावत एवं मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली खान के निर्देशन में अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा ग्राम कालीजाल के खसरा संख्या 58 व 11 के कटानी मार्ग पर लगभग 5 किलोमीटर रास्ते पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। सडक़ मार्ग के दोनों तरफ खातेदारों द्वारा छीणें व लोहे की कांटेदार तारबंदी कर, धोरा पाली एवं कांटों की बाड़ बनाकर अतिक्रमण किए हुए थे। दस्ते द्वारा लगभग 5 किलोमीटर रास्ते पर किए विभिन्न अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटाते हुए सडक़ मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान लूणी थाना एसएचओ मय पुलिस जाब्ता, तहसीलदार दक्षिण, प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण, प्रवर्तन निरीक्षण दक्षिण, उत्तर, पटवारी दक्षिण, पटवारी कालीजाल सहित जेडीए अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौजूद रहा।