जोधपुर, उपायुक्त पश्चिम के आदेशानुसार जवाई नहर रोड चौराहा हाऊसिंग बोर्ड पुलिस थाना के सामने सर्किल के चारों तरफ मुख्य पाल रोड के यातायात में बाधा उत्पन्न हो रहे सड़क में दुकानदारों द्वारा चबुतरियां, रैम्प, सीढियां, लोहे के केबिनों, अस्थायी दुकानों को व मलबा डालकर किए गए अतिक्रमणों को

JDA removed encroachmentदो जेसीबी व छः ट्रैक्टरों की सहायता से जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा हटाया गया। सड़क भाग के लेवल से ऊपर किए गए अतिक्रमणों ध्वस्त कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मलबा भरकर यातायात को सुगम बनाए जाने की कार्यवाही की गई। सड़क से अतिक्रमण का 2 ट्रॉली समान भी जब्त किया गया।

JDA removed encroachmentहाल ही में उक्त चौराहे पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जेडीए द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाई गई थी, जिससे आमजन को आने जाने में किसी प्रकार दुविधा नहीं हो और सुगमता पूर्वक आवागमन हो सके। मौके पर उपस्तिथ दुकानदारों व अतिक्रमियों सख्त हिदायत दी गई कि सड़क भाग व फुटपाथ पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करें।