जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार नियमित  रूप से अवैध, अनाधिकृत कॉलोनियों एवं निर्माण, सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमण, बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग के इत्तर निर्माणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

JDA removed encroachment from Anganwa

जेडीए दस्ते द्वारा मंगलवार को ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 87 में किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार आंगणवा खसरा संख्या 87 का मौका निरीक्षण किया गया।

JDA removed encroachment from Anganwa

निरीक्षण में आंगणवा के खसरा संख्या 87 किस्म गैर नाड़ी प्राधिकरण की लगभग 1 बीघा भूमि पर कांटो की बाड़ बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार उत्तर, भू-अभिलेख निरीक्षक, प्रवर्तन निरीक्षक, पटवारी मौजूद थे।