जोधपुर,जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार नियमित रूप से अवैध, अनाधिकृत कॉलोनियों एवं निर्माण, सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमण, बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग के इत्तर निर्माणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
जेडीए दस्ते द्वारा मंगलवार को ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 87 में किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर हटाया गया। प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त उत्तर कंचन राठौड़ के निर्देशानुसार आंगणवा खसरा संख्या 87 का मौका निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में आंगणवा के खसरा संख्या 87 किस्म गैर नाड़ी प्राधिकरण की लगभग 1 बीघा भूमि पर कांटो की बाड़ बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया हुआ था जिसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार उत्तर, भू-अभिलेख निरीक्षक, प्रवर्तन निरीक्षक, पटवारी मौजूद थे।