Doordrishti News Logo

जेडीए ने हटाए अतिक्रमण

ग्राम मण्डोर,सालावास,पाल तथा झालामण्ड में कार्यवाही

जोधपुर, जेडीए आयुक्त अवधेश मीण के निर्देशानुसार अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों पर कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को ग्राम मण्डोर खसरा संख्या 1893 में अस्थायी रूप से किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। ग्राम पाल बालाजी नगर में सड़क के अतिक्रमण पर कार्यवाही करने तथा ग्राम सालावास खसरा संख्या 51/ 29 में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाया गया।

प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त उत्तर चंचल वर्मा के निर्देशानुसार मौका निरीक्षण के दौरान ग्राम मण्डोर खसरा संख्या 1893 में जेडीए की 10-12 बीघा भूमि पर कच्चे पक्के ढालिये व भिन्न-भिन्न स्थानों पर झोपड़ियां बना कर अतिक्रमण किए हुए पाए गए थे। मंगलवार को अस्थायी अतिक्रमणो को हटाया गया तथा अतिकर्मियों को समझाईश के उपरान्त उनके द्वारा स्वयं अपने स्तर पर भी अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। अतिकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि उक्त अतिक्रमणों को अपने स्तर पर हटा लें अन्यथा जेडीए द्वारा नियमानुसार अतिक्रमणों को ध्वस्त किया जाएगा।

प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू ने बताया कि उपायुक्त दक्षिण मृदुला शेखावत के निर्देशानुसार ग्राम सालावास के खसरा संख्या 51/29 का मौका निरीक्षण के दौरान भूखण्ड संख्या 9 के अप्रार्थी द्वारा बिना सक्षम स्वीकृति के निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इस निर्माण कार्य को बंद करवा कर सख्त हिदायत दी गई कि बिना जेडीए की सक्षम स्वीकृति के किसी प्रकार अवैध निर्माण कार्य नहीं करें। इसी प्रकार ग्राम पाल बालाजी नगर खसरा संख्या 199 में विभिन्न स्थानों पर सड़क में अवैध चबूतरे मय रेलिंग,बालकॉनी इत्यादि से अतिक्रमण किया हुआ मिला। इसमें भी अप्रार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमणों को स्वयं अपने स्तर पर हटा लें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

वायु विहार ग्राम झालामण्ड के खसरे से संबंधित प्राप्त शिकायत पत्र पर कार्यवाही करते हुए संबंधित को दस्तावेजात के साथ जेडीए कार्यालय में उपस्थित होकर नियमानुसार सक्षम स्वीकृति लेते हुए वैध निर्माण कार्य करने हेतु पाबंद किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन अधिकारी दक्षिण अमरसिंह रतनू, प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत,पटवारी दक्षिण किशोर सिंह,अभिषेक माथुर, पटवारी उत्तर प्रहलाद सिंह,पटवारी पूर्व सुनील प्रसाद, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: