Doordrishti News Logo

जेडीए ने शिविरों में जारी किए 112 पट्टे

जोधपुर,जेडीए द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आयुक्त अवधेश मीणा के निर्देशानुसार जोनवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जेडीए उपायुक्तगण श्रवणसिंह,रविन्द्र कुमार,चंचल वर्मा एवं मृदुला शेखावत द्वारा शिविरों के दौरान अपने अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी सहित मौजूद रहते हुए आमजन के आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण किया गया।

ग्राम पाल में उपायुक्त मृदुला शेखावत के निर्देशन में आयोजित शिविर के दौरान 128 आवेदन-पत्र प्राप्त हुए एवं 51 पट्टों का वितरण किया गया। बुधवार को चारों जोन के आयोजित शिविरों में कुल 112 पट्टों का वितरण किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews