Doordrishti News Logo
  • आधुनिक जोधपुर की परिकल्पना होगी साकार
  • मास्टर प्लान के अनुरूप जोनल वाईज बनेगी योजनाएं
  • संस्थागत, वाणिज्यिक, शिक्षा, चिकित्सा, ग्राम पंचायतों हेतु भू-आवंटन होगा सुगम
  • जोन पश्चिम के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान को दिया अन्तिम रूप
  • जोन पूर्व, पश्चिम व दक्षिण के जोनल डवलपमेंट प्लान शीघ्र होंगें जारी
  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आॅडिटोरियम एवं कल्चरल सेन्टर को गुणवत्ता के साथ-साथ मिलेगी गति
  • राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका को रहवासीय भूखण्ड होंगे आवंटित

जोधपुर, जेडीए आयुक्त व कार्यकारी समिति अध्यक्ष कमर चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के राजकीय महिला पाॅलिटेक्निक परिसर में कुल 40 बीघा भूमि पर बन रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेन्टर का निर्माण कार्य कार्यकारी एजेंसी जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाया जा रहा है। यहां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेन्टर के प्रथम चरण के विकास कार्य प्रगतिरत है। बैठक में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ऑडिटोरियम एवं कल्चरल सेन्टर के द्वितीय चरण के कार्यों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से 2500 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की गई।

शहर का सुनियोजित विकास करने के लिए विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है आयोजना शाखा की टीम, केन्द्रीय सरकार के उपक्रम वापकाॅस, एक्रो वेंचर्स प्रालि. एवं याशी कंसलटेंट सर्विसेज प्रालि., द्वारा विभिन्न जोनल, सेक्टर प्लान सहित जोधपुर शहर के सुदृढ़ीकरण, सुव्यवस्थित शहरीकरण हेतु विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं।

सेक्टर प्लान व जोनल प्लान नगर नियोजन विभाग व यूआरडीपीएफआई की गाईडलाईन के अनुसार बनवाए जा रहे हैं। वापकाॅस द्वारा उक्त क्षेत्र का आधुनिक उपकरणों के माध्यम से सर्वे कर नक्शे तैयार किए जा चुके हैं। सेक्टर प्लान और जोनल प्लान में मास्टर प्लान की सड़कों को जोड़ते हुई सेक्टर सड़कों का नक्शा तैयार किया गया है। वापकाॅस द्वारा वर्तमान में स्थापित मुख्य एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों, हाॅस्पिटल इत्यादि को सुपर इम्पोज करते हुए नगर निगम के जोन उत्तर व दक्षिण इसी प्रकार सभी जोनों में सेक्टर प्लान व जोनल प्लान विकसित कर प्राधिकरण द्वारा नवीन काॅलोनियां लाॅन्च करते हुए विकास कार्य करवाए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

इसी क्रम में कार्यकारी समिति की बैठक से पूर्व आयुक्त द्वारा मास्टर प्लान एवं जोनल प्लान हेतु उच्चस्तरीय बैठकें करते हुए आमजन हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण सुझााव व आपत्तियों का निराकरण करते हुए आधुनिक एवं सुविधाजनक करने हेतु कई नीतिगत एवं आवश्यक कदम उठाए गए। वापकाॅस की योजना विशेषज्ञ उर्मिला पंवार तथा याशी कंसलटेंट सर्विसेज प्रालि., जयपुर के अंकित द्विवेदी द्वारा जोनल डवलपमेंट प्लान का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। बैठक में जोन दक्षिण पार्ट एस-2, जोन उत्तर (पार्ट एन-1, एन-2), जोन पूर्व पार्ट ई-2, जोन पूर्व, पश्चिम एवं दक्षिण के पार्ट ई-1, डब्ल्यू-1, एस-1 के जोनल डवलपमेंट प्लान ड्राफ्ट पर चर्चा करते हुए जोनल डवलपमेंट प्लान ड्राफ्ट को आपत्तियों एवं सुझावों हेतु जारी करने की सहमति प्रदान की गई।

जेडीए द्वारा जोन पश्चिम डब्ल्यू-2 के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान को पूर्व में आपत्तियों एवं सुझावों हेतु जारी किया गया था। प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों को प्राधिकरण स्तर पर गठित समिति की अनुशंषा के आधार पर कार्यकारी समिति की बैठक में जोन पश्चिम डब्ल्यू-2 के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान को अन्तिम रूप देकर अधिसूचना जारी कराने पर सहमति प्रदान की गई। बैठक में जेडीए क्षेत्राधिकार के टोटल स्टेशन डीजीपीएस ड्रोन सर्वे कार्य हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा नगर निगम उत्तर क्षेत्र एवं दक्षिण क्षेत्र के प्रस्तावित जोनल डवलपमेंट प्लान के कार्य आउटसोर्सिंग माध्यम से कन्सलटेन्ट द्वारा करवाये जाने हेतु जारी कार्यादेशों का भी अनुमोदन किया गया।

जोधपुर शहर को अत्याधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए सेक्टर प्लान एवं जोनल प्लान में सभी आवश्यक सुविधाओं हेतु भूमि आरक्षित रखने, चारों जोन में बड़े-बड़े उद्यानों हेतु भूमि आरक्षित रखने, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान, बस स्टेण्ड एवं मुख्य मार्गों हेतु 200 फीट चौड़ी सड़क रखने सहित आधुनिक शहर की संकल्पना हेतु सभी उपयोगी संस्थान यथा अस्पताल, मेडिकल काॅलेज शिक्षण संस्थान, वाणिज्यिक एवं रहवासीय योजनाओं, विद्युत एवं जल संसाधन हेतु पर्याप्त परिक्षेत्र विकसित करने हेतु भूमि चिन्हित करने, मेला प्रदर्शनियों हेतु मैदान संरक्षित करने सहित शहर में पानी के निकासी एवं पारम्परिक जल स्त्रोंतों को संरक्षण प्रदान करने हेतु चिन्हित किये जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

सेक्टर प्लान व जोनल प्लान बनाए जाने से प्राकृतिक रूप से जल संरक्षण हेतु केचमेंट एरिया, नदी, नाला इत्यादि को संरक्षित करते हुए विकसित किया जा सकेगा। जिससे आम आदमी को प्रोपर ड्रेनेज के साथ-साथ सभी क्षेत्रों को आपस में सुविधाजनक रूप से मिलाने वाली पर्याप्त मात्रा में चौड़ी सड़कें मिलेगी। प्रत्येक जोन में आमजन की सुविधा हेतु भूमि आरक्षित रखते हुए नवीन योजनाएं लांच की जाएगी। जेडीए आयुक्त ने बताया कि मास्टर प्लान के अन्तर्गत बस स्टेण्ड, स्टेडियम, अस्पताल, मैदान सहित सभी आवश्यक सुविधाओं व सेवाओं का पूर्ण समावेश किया गया है। बैठक में आमजन के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।

बैठक में नवसृजित पंचायत समिति धवा के भवन निर्माण हेतु ग्राम धवा खसरा संख्या 463/6 में रकबा 10 बीघा भूमि आवंटन के प्रकरण के संबंध में, ग्राम पंचायत घंटियाला पंचायत समिति भवन निर्माण हेतु ख.सं. 68 दकबा 5 बीघा भूमि आवंटन बीघा भूमि आवंटन के प्रकरण के संबंध में, नवगठित पंचायत समिति केरू खसरा संख्या 812 ग्राम केरू किस्म गै.मु. भाखर में कार्यालय हेतु भुमि आवंटन के प्रकरण के संबंध में, ग्राम पंचायत बालाजी नगर के खसरा संख्या 61/2 किस्म बारानी-द्वितीय में नवीन पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन के प्रकरण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिए गए।

इसी प्रकार बैठक में जेडीए द्वारा ग्राम सालावास के खसरा संख्या 90 से 96 में प्राधिकरण की भूमि पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ नवीन योजना विकसित करने के प्रकरण पर चर्चा की गई। ग्राम चैखा के खसरा संख्या 827 /650 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ हेतु रकबा 1480.98 वर्गमीटर एवं 662.59 वर्गमीटर के दो भागों को तथा ग्राम घड़ाव के खसरा संख्या 66 रकबा 2568.26 वर्गमीटर विभिन्न प्रयोजनार्थ हेतु चिन्हित भूमि को नीलामी के माध्यम से विक्रय करते हुए आय बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिको को आरक्षित दर पर जेडीए की योजना में भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया। मोगड़ा कर्मचारी काॅलोनी योजना में पेयजल व्यवस्था पर चर्चा करते हुए प्रशासनिक एवं वित्तिय स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में सचिव हरभान मीणा, उप सचिव राकेश कुमार शर्मा, निदेशक आयोजना राजेश वर्मा, एसडीओ कलेक्ट्रेट अपूर्वा परवाल, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, निदेशक वित्त ओपी सिरवी, निदेशक विधि जगदीश कुमार, उपायुक्त नीरज मिश्र, राजेन्द्र सिंह चांदावत, श्रवण सिंह राजावत, अनिल पूनिया, चंचल वर्मा, नगर निगम उत्तर रोहित कुमार, एएसपी पुलिस जोधपुर ग्रामीण कैलाश दान जुगतावत, एसीपी यातायात पुलिस विनीता, एसीई पीडब्ल्यूडी मुकेश भाटी, एसई जेडीवीवीएनएल एमएस चारण, एसई सिटी पीएचईडी हिमांशु गोविल, एटीओ पर्यटन विभाग अनिल विश्नोई, एमटी आरएसआरटीसी जोधपुर श्रवण दाधीच, डीटीपी अनुज अग्रवाल व गणपत लाल सुथार सहित प्राधिकरण व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढें – स्वास्थ्य विभाग की झोलाछाप पर कार्यवाही

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: